भिण्ड, 02 अगस्त। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत अस्पताल परिसर रौन में बेड पर सो रहे एक बालक को सर्प ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हरीसिंह पुत्र देवेन्द्र जाटव उम्र 30 साल निवासी इंदिरा कॉलोनी ग्राम पचोखरा ने पुलिस को सूचना दी कि गुरुवार की सुबह आठ बजे उसका पुत्र भाविराज सिंह उम्र 10 साल बीमारी की हालत में अस्पताल रौन में इलाज हेतु बेड पर सो रहा था, तभी उसे सर्प ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।