जैन मिलन के तत्वावधान में आयोजित हुआ निशुल्क नेत्र शिविर
भिण्ड, 10 अक्टूबर। गोरमी नगर के पोरसा चौराहे के पास डॉ. आरके जैन के आवास पर रतन ज्योति हॉस्पिटल ग्वालियर के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रतन ज्योति हॉस्पिटल से डॉ. भसीन की टीम ने डेढ़ सैकड़ा मरीजों की आंखों का परीक्षण किया एवं उनको निशुल्क दवाएं वितरित की।
परीक्षण के दौरान मोतियाबिंद की शिकायत वाले मरीजों का ग्वालियर के रतन ज्योति नेत्र चिकित्सालय में ऑपरेशन किया जाएगा। इस अवसर पर शिविर आयोजक डॉ. आरके जैन ने कहा कि शोषित पीडि़त मानवता की सेवा ही सच्ची समाज सेवा है। इस वजह से ही मैं हमेशा इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन समय-समय पर करता रहता हूं और आगे भी इस प्रकार के शिविर आयोजित होते रहेंगे। नेत्र परीक्षण शिविर में सुबह आठ बजे से ही मरीजों का आना शुरू हो गया था, जो दोपहर दो बजे तक जारी रहा। डॉक्टरों ने सभी मरीजों की आंखों का परीक्षण किया और मरीजों को उन्हें आंखों की सुरक्षा के लिए उचित सलाह भी दी। इस अवसर पर विजय जैन, अनिल जैन, अजीत जैन, संजीव जैन, अरविंद जैन, डॉ. राजकुमार जैन, धर्मेन्द्र जैन, दीपक जैन, आशीष जैन, केके जैन, अतुल जैन, मोनू जैन कई सदस्य जैन मिलन के उपस्थित रहे।