भिण्ड, 10 अक्टूबर। गोरमी थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम कल्याण पुरा के हार में ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगाते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 25 हजार से अधिक की नगदी जब्त की गई है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम कल्याण पुरा के हार में कुछ लोग ताश के पत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे हैं, इस खेल में बड़ी रकम का इस्तेमाल किया जा रहा है। सूचना उपरांत थाना प्रभारी मय दलबल के बताए गए स्थान पर पहुंचे और घेराबंदी कर सुधीर पुत्र बनवारी जाटव निवासी अम्बेडकर नगर गोहद चौराहा, सत्यवीर पुत्र दीवान सिंह नरवरिया निवासी ग्राम कल्याणपुरा गोरमी, संजू पुत्र किशोरीलाल जाटव निवासी अम्बेडकर नगर गोहद चौराहा, रामवरन पुत्र रणवीर गुर्जर निवासी सुजान पुरा गोरमी, राजेश पुत्र दशरथ नरवरिया निवासी ग्राम कल्याणपुरा गोरमी को जुआ खेलते दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 25 हजार 740 रुपए की नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त की गई। जुआरियों को थाने ले जाकर उनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।







