गार्ड की सतकर्ता से फौक्ट्री में चारी करने में असफल रहे आरोपी

तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 10 अक्टूबर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत एमपी टेलेलिंग कंपनी की फैक्ट्री में चोरी की नीयत से घुसे तीन लोगों को गार्ड ने पकडऩे की कोशिश की किंतु वे मौके से भाग निकले। पुलिस ने फरियादी ने की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 457 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी गार्ड अमरेन्द्र पुत्र रामप्रवेश जाटव उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्र.10 समता नगर मालनपुर ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम करीब सात बजे के लगभग तीन लोग एमपी टेलेलिंग कंपनी फैक्ट्री की बाउण्ड्रीबाल से कूदकर चोरी करने की नीयत से आए जिन्हें मैंने देख लिया और पकडऩे की कोशिश की तो वे तीनों मौके से भाग गए। फरियादी ने तीनों व्यक्तियों की पहचान रवी शर्मा, अमित माझी, मोनू गुर्जर निवासीगण मालनपुर के रूप में की है।