भिण्ड, 10 अक्टूबर। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम दौलतपुरा निवासी एक प्रौढ़ व्यक्ति की ऊंचाई से गिरने के कारण उपचार के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जेएएच चिकित्सालय ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में पदस्थ डॉ. एचएस शाक्य ने पुलिस को सूचना दी कि गत 22 अगस्त को ग्राम दौलतपुरा थाना मिहोना निवासी विजय सिंह पुत्र रामजू कुशवाह उम्र 55 साल ऊंचाई से गिर कर घायल हो गए थे। उनका उपचार जेएएच चिकित्सालय में चल रहा था, जहां गत दिवस उन्होंने अपना दम तोड़ दिया।







