दुर्घटनाओं महिला सहित पांच लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 10 अक्टूबर। जिले के शहर कोतवाली एवं मालनपुर थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटनाओं में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार को शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत डॉक्टर लाईन जिला चिकित्सालय के पास हुई दुर्घटना के फरियादी उदयभान पुत्र जनवेदन सिंह जाटव उम्र 59 साल निवासी नयापुरा भिण्ड ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पैदल बाजार जा रही थी, तभी कार क्र. एम.पी.09 सी.जे.6561 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे कार का टायर उसके पैर के पंजे पर से निकल गया। पैर में गंभीर चोट आई है।
मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत खेरे का पुरा तिराहा मालनपुर में हुई दुर्घटना के फरियादी वासुदेव पुत्र महेन्द्र सिंह गुर्जर उम्र 40 साल निवासी ग्राम भैसोरा, थाना रिठौरा, जिला मुरैना ने पुलिस को बताया कि वह मोटर साइकिल क्र. एम.पी.06 एम.यू.2892 पर अपने छोटे भाई नेपाल सिंह के साथ कहीं जा रहा था, तभी कार क्र. एम.पी.07 सी.ई.0510 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी व उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी थाना क्षेत्र में मारबल फैक्ट्री के पास मालनपुर में हुई दुर्घटना के फरियादी रहमत अली पुत्र जनाब अली खान उम्र 46 साल निवासी इमाम बाड़ा इन्द्रा कॉलोनी कोटेश्वर रोड बहोड़ापुरा ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि गत 13 सितंबर को वह अपने स्कूटर क्र. एम.पी.07 के.2472 पर अपने साथ मनमोहन को बिठाकर कहीं जा रहा था, तभी कार क्र. एम.पी.07 सी.डी. 3669 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए स्कूटर में टक्कर मार दी, जिससे दोनों लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।