एक वर्ष से फरार इनामी बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
भिण्ड 01जून:- लहार थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक 12 अक्टूबर 2023 को पीड़िता ने थाना लहार पर आकर बताया कि आरोपी मुरारी जाटव निवासी करहिया जिला ग्वालियर का उसे डरा धमका अपने साथ ग्वालियर और उसके बाद जबलपुर ले गया, जहां आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ बलात्कार किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 258/2023, धारा 376 (डी), 506 भादवि का कायम कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया। पुलिस ने पूर्व में आरोपी को पकड़ने के काफी प्रयास किए किंतु आरोपी पुलिस को चकमा देता रहा। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रुपए इनाम घोषित किया गया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा द्वारा पुलिस की टीम गठित कर आरोपी के गांव करहिया जिला ग्वालियर दबिश दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। इसके बाद आरोपी को लहार बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया।