कलेक्टर ने अंतर्राज्यीय नाका  रायपुरा, रूरी का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने अंतर्राज्यीय नाका  रायपुरा, रूरी का किया निरीक्षण एसएसटी द्वारा जाँच के लिए अपनाई जा रही प्रक्रिया व कार्रवाई के संबंध में ली जानकारी सघन वाहन चेकिंग करने के दिए निर्देश

भिण्ड 26 अप्रैल:- लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव ने अंतर्राज्यीय नाका रायपुरा, रूरी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान नाकों पर एसएसटी द्वारा जाँच के लिए अपनाई जा रही प्रक्रिया व कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने वहां ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों,कर्मचारियों से बातचीत कर बार्डर पर सतर्कता बरतते हुए चौकिंग करने की बात कही। साथ ही सघन वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संदिग्ध वाहनों को बारीकी से जाँच करें। अवैध धनराशि और कोई अन्य संदिग्ध वस्तु निकलने न पाए जिससे मतदाताओं को प्रभावित किया जा सकता हो। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि चौकिंग के दौरान यात्रा कर रहे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न आने पाए। साथ ही अवैध रूप से कैश, शराब व अन्य नशीले पदार्थ, बेशकीमती धातुओं एवं मुफ्त में बांटने वाली सामग्रियों को चेक कर पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।