मद्य निषेध सप्ताह के तहत निकाली रैली, प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

भिण्ड, 08 अक्टूबर। शा. एमजेएस महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-2 द्वारा मध्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत दो से आठ अक्टूबर तक चल रही विभिन्न प्रतियोगिताओं का समापन की शुरुआत प्राचार्य अनूप श्रीवास्तव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली निकालकर की गई। जिस को नशा सेहत और परिवार के लिए खराब है जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में ट्रैफिक इंचार्ज रंजीत सिंह सिकरवार ने कहा कि ज्यादातर दुर्घटना का कारण चालक का नशे में होना, लोग नशा करके बहन को विपरीत व तेज गति से चलाते हैं, जिसके कारण दुर्घटना होती है, ज्यादातर युवा वर्ग काल के गाल में समा रहा है, बिना हेलमेट के वाहन चलाने के दुष्परिणामों भी बताएं एवं दुर्घटना लोगों की मदद हम किस प्रकार कर सकते हैं जैसे महत्वपूर्ण बातें स्वयं सेवकों से साझा की एवं उनसे भी उनके विचार लिए।
लेफ्टिनेंट रविकांत सिंह द्वारा रेडियम प्लेट ट्रेक्टरों पर लगाया जाना आवश्यक है एवं वाहन एजेंसी पर भी सेफ्टी गाइड लाइंस के बैनर लगाए जाएं एवं आगे बोलते हुए महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि नशा सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा को जन्म देती है घर बर्बाद होते हैं। जिला खेल प्रशिक्षक संजय पंकज ने कहा कि नशा मनुष्य के विवेक और बुद्धि छीन लेता है जिससे उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरए शर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम स्वयं सेवक भी मौजूद रहे।