रेस्ट एवं सर्किट हाउस की व्यवस्थाएं दुरूस्त कराएं – जिला निर्वाचन अधिकारी
शहडोल 20मार्च:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर ने कलेक्टर कार्यालय के सभागार में लोकसभा निर्वाचन 2024 के मददेनजर लाईजिनिंग एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले सभी रेस्ट हाउस एवं सर्किट हाउस की व्यवस्थाएं सभी दुरूस्त करा लें जिससे ठहरने वाले अधिकारियों व निर्वाचन प्रेक्षकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने संबंधित क्षेत्रों के सहायक रिटर्निग आफिसरों को निर्देश दिए कि प्राइवेट रेस्ट हाउस तथा एसईसीएल रेस्ट हाउस व अन्य प्राइवेट रेस्ट हाउस जो अधिग्रहित किये गए है उनकी भी व्यवस्था दुरूस्त करा लें बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रोमोनुस टोप्पो, निर्वाचन सुपरवाइजर संजय खरें सहित अन्य निर्वाचन से जुडे़ अधिकारी उपस्थित थे।