उद्योगपति को ठगों ने लगाया 56 लाख का चूना

दूसरे का स्क्रैप दिखाकर ली एडवांस की राशि

भिण्ड, 01 मार्च। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के जाने माने उद्योगपति एवं मालनपुर उद्योग संघ के सचिव जितेन्द्र नागवानी को ठगों ने झांसे में लेकर 56 लाख ठग लिए।
फरियादी जितेन्द्र नागवनी ने मालनपुर थाने में ठगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने लिखाया है कि आठ मई 2022 को मेरे पास मोहम्मद अली इलियास निवासी बेंगलुरु कर्नाटक का फोन आया कि उनके भतीजे मोहम्मद सिद्दीकी फारूक इमरान, सेमर इंटरप्राइजेज कंपनी डीएम आनंद नगर बेंगलुरु कर्नाटक में उनके पास करीब एक हजार मेट्रिक स्टील स्क्रैप है। जिस पर 33 रुपए किलो के हिसाब से सौदा हुआ और साथ ही एडवांस की राशि भी दे दी। एडवांस की राशि प्राप्त होने के बाद ठग गायब हो गए। फरियादी ने थाने पहुंचकर ठगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।