सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक

सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक परीक्षा निरस्त कराने के लिए सीएम योगी को लिखा पत्र; परीक्षा पुनः कराई जाए

भिण्ड 20फरवरी:- यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा में छात्र सोशल मीडिया पर लगातार पेपर लीक होने का दावा कर रहे हैं अभ्यर्थियों का प्रयास है कि जल्द से जल्द भर्ती बोर्ड इस संबंध में कार्यवाई करे तमाम छात्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम की भी मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में फ्यूचर पांइट लाइब्रेरी के विद्यार्थियों ने भी आवाज उठाई है. उन्होंने अपनी ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले की जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की है जांच के दौरान पेपर लीक की बात सामने आती है तो ऐसे में जालसाजी करने वाले नौकरी पा जाएंगे। और जो अभ्यर्थी वर्षों से मेहनत कर रहे हैं, उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।

इस दौरान अनुज शर्मा,रूपेंद्र सिंह कुशवाह, सचिन गुर्जर,आदित्य शर्मा,संजीव तोमर,करिश्मा भदौरिया,रानी भदौरिया,आराधना चौधरी, दीपंजलि,उत्कर्ष यादव,धीरेंद्र भदौरिया सहित कई लोग शामिल रहे।