शा. महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय की छात्राओ ने “नगर पालिका अधिकारी का प्रेरक साक्षात्कार लिया
भिण्ड 20फरवरी:- मंगलवार को शा. महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय की छात्राएं संध्या ओझा और ख़ुशी बघेल ने वीरेंद्र तिवारी जी नगर पालिका मुख्य अधिकारी का हस्तलिखित पत्रिका के तहत प्रेरक साक्षात्कार लिया छात्राओं ने सी एम ओ साहब से प्रश्न पूछें उनमें प्रमुख थे की अच्छे नगर पालिका अधिकारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण गुण क्या है एवं भिण्ड शहर को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने के लिए वर्तमान समय मै शासन की ओर से क्या क्या योजनाए चलाई जा रही है,और भिण्ड मेले क़े आयोजन को और भव्य बनाने के लिए नगर वासियों और नगर पालिका को क्या क्या प्रयास करने चाहिए* इन प्रश्न के उत्तर मै सी. एम.ओ साहब ने क्रमशः उत्तर दिए उन्होंने कहा की कुशल प्रसासक अधिकारी क़े लिए चाहिए की पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा भाव से अपना कार्य करना चाहिए *एवं* भ्रष्टाचार को रोकना चाहिए, उन्होंने कहा की शासन की ओर से प्रत्येक शहर को स्वच्छ एवं निर्माण बनाने के लिए भारत स्वच्छता अभियान मिशन चल रहा है,इसी क्रम में उन्होंने कहा कि भिंड मेल को भव्य बनाने के लिए हम प्रयास करते हैं की सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलों को उसमें अधिक महत्व दिया जाये।
प्रेरक साक्षात्कार में सहयोग कर्ता रहे
विद्यालय की प्राचार्य स्नेह लता भदोरिया शिक्षक सौरभ पाल शिक्षिका मीनू सोनी अंजना मिश्रा, शिक्षक अमित शर्मा छात्राएं खुशी शाक्य, संध्या ओझा एवं खुशी बघेल