भिण्ड, 22 जनवरी। भाजपा विधायक अम्बरीश शर्मा ने लहार की जनता को आभार सभा में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया हैं। केन्द्र सरकार के नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 23 जनवरी मंगलवार को सेल्फी पॉइंट लहार में सुबह 11 बजे सभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा मीडिया सेंटर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में लहार भाजपा मण्डल महामंत्री बाबूलाल टेगोर व लहार भाजपा के मीडिया प्रभारी योगेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि लहार से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अम्बरीश शर्मा ‘गुड्डू’ की ऐतहासिक विजय की गूंज प्रदेश सहित केन्द्रीय नेतत्व भाजपा तक पहुंची है। भाजपा के स्थापना के बाद लहार विधानसभा से केवल दूसरी बार 2023 में यहां से भाजपा का विधायक निर्वाचित हुआ है, इसी तारतम्य में यह आभार सभा आहूत की गई है।
लहार भाजपा विधायक अम्बरीश शर्मा ने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया लहार की जनता का आभार व्यक्त करने हेतु पधार रहे हैं और हमारी भी परम्परा अतिथि देवो भव: की रही है, इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप दिया जाएगा। इस अवसर पर लहार विधानसभा अंतर्गत निवासरत पूर्व व वर्तमान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला सहित विभिन्न मण्डलों, मोर्चों के अध्यक्ष व पदाधिकारीगण, जिला पंचायत, नगर परिषद, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारीगण, विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर रहे वरिष्ठ नेतागण व भाजपा के समस्त कार्यकर्ता आभार सभा में उपस्थित रहेंगे।