अंतिम छोर तक के व्यक्तियों को लाभ मिलना चाहिए : डॉ. अवधेश प्रताप सिंह

भिण्ड, 19 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धोरका में पंचायत भवन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस यात्रा में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, जनपद पंचायत सदस्य, प्रत्येक विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम के नागरिक, बुजुर्ग, महिलाएं, युवा वर्ग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पुष्पलता/ डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। मोदी की गारंटी मे सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास शामिल है। उनके इस संकल्प को हम सब मिलकर साकार करेंगे। कई हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं। मेरा आप सबसे अनुरोध है कि इस यात्रा के माध्यम से लाभ ले सकते हैं। यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक पहुंचाना है। सरकार की योजनाओ का लाभ समय से पात्र व्यक्तियों को मिलना चाहिए।