भिण्ड, 15 जनवरी। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में व्याप्त श्रमिकों की समस्याओं को लेकर सीटू की क्षेत्रीय कमेटी की बैठक डॉक्टर शॉप फैक्ट्री के सामने आयोजित की गई। जिसमें सीटू के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास गोस्वामी, भिण्ड जिला महासचिव अनिल दौनेरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक का संचालन कर रहे सीटू की क्षेत्रीय कमेटी के महासचिव देवेन्द्र कुमार शर्मा ने श्रमिकों की समस्याओं से अवगत कराया और समस्याओं को लेकर चिंता व्यक्त की।
बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास गोस्वामी ने कहा कि मालनपुर क्षेत्र में श्रमिकों के साथ बहुत ही दयनीय स्थिति बनी हुई है। प्रबंधक औद्योगिक क्षेत्र में 70 साल की आजादी के बाद भी श्रमिकों को संगठन बनाने का अधिकार देने को तैयार नहीं है, अगर श्रमिक संगठन बनाते हैं तो कारखाना प्रबंधक श्रमिकों के साथ दमन, उत्पीडन, नोटिस, इन्क्वायरी, कारण बताओ नोटिस सहित अन्य तरह की मानसिक तनाव देने वाली कार्रवाईयां शुरू करके श्रमिकों को परेशान करना शुरू कर देते हैं। इन्हीं समस्याओं को लेकर आगामी 16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हडताल भी होने जा रही है। मालनपुर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विक्रम बूलन के श्रमिकों के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार के विरोध में विक्रम बूलन कारखाने के गेट पर 17 जनवरी को दोपहर दो बजे गेट मीटिंग, द्वार सभा के साथ मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में आंदोलन की शुरुआत की जाएगी और यह आंदोलन 16 फरवरी राष्ट्रीय हडताल तक निरंतर जारी रहेगा। बैठक को जिला महासचिव अनिल दौनेरिया ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता चोखेलाल ने की। बैठक में बीरेन्द्र सिंह, रिंकू गुर्जर, राजेन्द्र सिंह कुशवाह, बालकिशन जाटव, शाहरुख खान, धर्मेन्द्र सिंह, नागेन्द्र सिंह, शिवबहादुर मौर्या, नरेन्द्र सिंह गौर आदि मौजूद थे।