बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

भिण्ड, 15 जनवरी। ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम अकहा में बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई। थाना पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कुसुम पुत्र रघुवीर सिंह राजावत निवासी पुलावली ने ऊमरी थाना थाना पुलिस को बताया कि उसका चचेरा भाई मुकेश सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह राजावत उम्र 30 साल सोमवार को दोपहर करीब डेढ बजे साइकिल पर सवार होकर जा रहा था। जब वह ग्राम अकहा में संग्राम सिंह के घर के सामने पहुंचा तो बोलेरो क्र. यू.पी.79 ए.ए.4049 के चालक ने अनियंत्रित गति एवं लापरवाही से वाहन को चलाते हुए उसकी साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। ऊमरी थाना पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304ए भादंवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।