भिण्ड, 15 जनवरी। गहोई दिवस पर गहोई मिलन समारोह का आयोजन महावीर गंज में शिवाजी नगर स्थित राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त गहोई सामुदायिक भवन के सभागार में 21 जनवरी रविवार को दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक किया जाएगा।
जानकारी देते हुए सभा के कोषाध्यक्ष अमन रावत एवं अंकेक्षक गोपाल लहारिया ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता संतोष लहारिया उपाध्यक्ष गहोई वैश्य सभा भिण्ड एवं संचालन सचिव कवि अंजुम मनोहर करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुन्नालाल चपरा अध्यक्ष एवं संयोजक सहसचिव राकेश कसाव होंगें। कार्यक्रम में स्वजातीय बंधुओं के मध्य सामाजिक प्रगति के साथ भविष्य की योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। कार्यकारिणी सदस्य सतीश बाबू रूसिया, संजय पहारिया, संजय कनकने, नीरज सेठ, शैलेन्द्र बिलैया, नरेन्द्र हूका, विनोद कसाव, संतोष सिपौल्या, दीपक महतेले राजेश बिलैया स्वजातीय बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया है।