नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने पहुंचे तीन सैकडा मरीज

भिण्ड, 13 जनवरी। विद्यादेवी जैन सोशल वेलफेयर सोसाइटी भिण्ड के सौजन्य से ग्वालियर सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भिण्ड जिला अस्पताल के सामने स्थित जैन डायग्नोस्टिक सेंटर पर लगाया गया।
शिविर में सिम्स हॉस्पिटल ग्वालियर के वरिष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनूसिंग पाटिल, वरिष्ठ न्यूरोलॉजी रोग विशेषज्ञ जयदीप शर्मा, पथरी एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. व्हीके गुप्ता, हड्डी एवं जोड प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. स्वप्निल जोशी, नाक-कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीकांत शर्मा द्वारा लगभग 328 मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। परीक्षण के दौरान मरीजों की जांचें भी नि:शुल्क की गईं। शिविर के आयोजन से पूर्व चिकित्सकों व सोसाइटी के पदाधिकारियों ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन किया। इस दौरान शिविर संयोजक चक्रेश जैन, सिम्स हॉस्पिटल के पदाधिकारी एनबी भार्गव, दीपक कुरसेना, स्टाफ नर्स शालिनी शुक्ला, निशा खण्डेलवाल, भूपेन्द्र भदौरिया, कमल चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।