भिण्ड, 13 जनवरी। 30 एमपी एनसीसी बटालियन के कमाण्डिंग ऑफिसर कर्नल जगदीश कुमार राव के निर्देशानुसार ऋषीश्वर महाविद्यालय फूफ के एनसीसी विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। जिसकी थीम कौशल विकास विकसित युवा विकसित भारत रही। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी ओमप्रकाश शर्मा, मुख्य वक्ताओं के रूप में प्राचार्य डॉ. वीके शर्मा, कैप्टन डॉ. कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया प्रो. अरुंधति शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. गजेन्द्र कुमार शर्मा एवं मंच संचालन कैडेट वैशाली भदौरिया ने किया।
मुख्य वक्ताओं ने राष्ट्रीय युवा दिवस के बारे में प्रकाश डाला। युवा दिवस की थीम कौशल विकास विकसित युवा विकसित भारत को विस्तार से समझाया। वहीं केप्टन कौशलेन्द्र सिंह ने कैडेटों को युवा दिवस कार्यक्रम में विवेकानंद की जीवनी और जीवनशैली के बारे में बताया और उनके जैसा बनने की सीख देकर कैडेटों को जागरुक किया गया।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेट राधा भदौरिया एवं रेनू बरुआ ने युवा दिवस पर अपने विचार को व्यक्त किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ सचिन शर्मा, चन्द्रबिंदु शर्मा, अनूप कुमार, गणपत शर्मा, मुनेश्वर शर्मा एवं एनसीसी कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर सुरेन्द्र सिंह तोमर, अंडर ऑफिसर राहुल, सचिन दीक्षित, अंकुश कुशवाहा, विशाल सिंह भदौरिया, गुरबीर सिंह एवं कैडेट सोनम चौहान, आकांक्षा भदौरिया, शानू भदौरिया, पलक भदौरिया, मोहिनी दीक्षित, किरन, प्राची भदौरिया, प्रिया भदौरिया उपस्थित रहे।