भिण्ड, 13 जनवरी। राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में मप्र जन अभियान परिषद संपूर्ण भिण्ड जिले में प्रभात फेरी और कलश यात्राएं निकालेगा। यह गतिविधियां संपूर्ण जिले में 22 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह ने बताया कि जन अभियान परिषद के वरिष्ठ कार्यालय और जिला प्रशासन द्वारा उक्त गतिविधियों हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में जन अभियान परिषद की समस्त प्रस्फुटन समितियां नवांकुर संस्थाओं और सीएमसीएलडीपी के छात्र और मेंटर को इस आशय की जानकारी दे दी गई है एवं पूरी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। सभी को अभियान स्तर पर इस कार्यक्रम को करने को कहा गया है।