गोहद में 100 बिस्तर के नवीन अस्पताल से मिलेगी राहत

भिण्ड, 11 जनवरी। व्यापारिक नगर गोहद को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मप्र सरकार द्वारा 100 बिस्तर का सिविल अस्पताल स्वीकृत कर बहुत बडी सौगात दी गई है। यह अस्पताल भवन कृषि उपज मण्डी परिसर में बैसली नदी के किनारे बन रहा है।
इस अस्पताल के निर्माण से गोहद क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। सिविल अस्पताल का दर्जा मिलने से यहां विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी योग्यता व अनुभव का लाभ भी मरीजों को देंगे। नए अस्पताल भवन में ओपीडी, प्रसूति गृह, जनरल वार्ड, पोषण पुनर्वास केन्द्र, ऑपरेशन थियेटर, डॉट्स दवा वितरण केन्द्र, लैब, विभागीय कर्मचारियों के लिए कार्यालय, चिकित्सक व कर्मचारियों के लिए आवास आदि का निर्माण किया जाएगा। नवीन अस्पताल के निर्माण में लगभग दो वर्ष का समय लगेगा। यह संभवत: वर्ष 2025 में जनता को समर्पित हो जाएगा।