उप जेल लहार, गोहद, मेहगांव में लीगल एण्ड क्लीनिक में पैरालीगल बॉलेंटियर नियुक्त

भिण्ड, 11 जनवरी। उपजेल लहार, गोहद, मेहगांव में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार लीगल एण्ड क्लीनिक का गठन किया गया है। जिसमें धर्मेन्द्र सिंह जादौन पीएलव्ही लहार, राकेश कुमार कौशल पीएलव्ही गोहद एवं गणेश पाराशर पीएलव्ही मेहगांव को पेरालीगल वॉलेटियर नियुक्त किया गया है।
जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिमांशु कौशल ने अवगत कराया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला स्तर पर जेल लीगल एण्ड क्लीनिक का गठन किया जाना है। इस हेतु सब जेल लहार/ गोहद एवं मेहगांव में लीगल एण्ड क्लीनिक का गठन किया गया है। जिसमें नियुक्त किए गए पेरालीगल वॉलेटियर को प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को न्यूनतम छह घण्टे उपस्थित रहकर बंदियों की विधिक मनोवैज्ञानिक सामाजिक आदि समस्याओं की जानकारी एकत्रित करने तथा निरुद्ध बंदियों के विधिक सहायता संबंधी आवेदन तैयार करने संबंधी नियमानुसार कार्रवाई किए जाने हेतु नियुक्त कर अधिकृत किया है।
उन्होंने बताया कि जेल लीगल एण्ड क्लीनिक का संचालन नालसा एसओपी के अनुसार किया जाएगा जिसमें आईएडीसीएस के अधिवक्तागण उपस्थित रहेंगे। कार्य नियमानुसार संतुष्टतापूर्ण न पाए जाने पर नियुक्ति निरस्त की जा सकेगी। तहसील स्तर पर नवयुक्ति पेरालीगल वालेटियर्स स्थापित लीगल एण्ड क्लीनिक में उपरोक्त निर्धारित कार्य दिवसों का सप्ताह में न्यूनतम एक दिवस उपस्थित होकर जेल लीगल एण्ड क्लीनिक्स के कार्यों एवं कार्यशैली को सीख सकते हंै, जिससे भविष्य में आपको लीगल एण्ड क्लीनिक में पदस्थ किया जा सके। लीगल एण्ड क्लीनिक में उपस्थिति आपके प्रशिक्षण का हिस्सा मानी जाएगी।