भिण्ड, 09 जनवरी। गत विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान फायरिंग व उपद्रव करने वाले आरोपी को लहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वोटिंग को प्रभावित करने वाले आरोपी दीपक पुत्र वीरेन्द्र बुधौलिया पर पुलिस पूर्व में ही मामला दर्ज कर चुकी थी। जिसकी तलाश की जा रही थी।
लहार थाना प्रभारी परमानंद शर्मा के अनुसार मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली थी कि विधानसभा चुनाव में ग्राम शिकरी में फायरिंग करने वाला आरोपी आरोपी अपने परिजनों से मिलने चुपके से घर आया है और वारदात की नीयत से कट्टा लिए कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पुलिस ने मौके पर दबिश दी और उसके घर की घेराबंदी की गई, तो आरोपी दीपक बुधौलिया कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ पकडा गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे दाखिले हवालात किया गया।