निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरे मजदूर की मौत

भिण्ड, 09 जनवरी। लहार क्षेत्र के रावतपुरा थाना अंतर्गत ग्राम अखदेवा में निर्माणाधीन पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें मैनपुरी निवासी राजेश शर्मा पुत्र कालीचरण शर्मा उम्र 40 निवासी वीरपुरकलां, तहसील भोगांव, जिला मैनपुरी टंकी के ऊपर कार्य कर रहा था, जो अचानक से नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई। उसे उपचार हेतु सिविल अस्पताल लहार लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रावतपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शब का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

शर्मा को मिला मेहगांव थाने का प्रभार

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने जिले के थाना प्रभारियों में एक और फेरबदल करते हुए कार्यकारी निरीक्षक आशुतोष शर्मा को पुलिस लाइन से मेहगांव थाना प्रभारी का प्रभार सौंपा है। मेहगांव में शर्मा की पदस्थी से पुलिसिंग में काफी बदलाव आएगा और असमाजिक तत्वों पर नकेल भी कसी जाएगी।