सोना व्यापारी पिता-पुत्र को बंदूक की नोक पर लूटा

गोली लगने से पुत्र घायल, पुलिस मौके पर पहुंची

भिण्ड, 07 जनवरी। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत श्यामपुर के आगे सोने-चांदी के व्यापारी पिता-पुत्र की बाइक को रोक कर अज्ञात बदमाशों ने बदूंक की नोक उनसे लूट की, जब पुत्र ने विरोध जताया तो आरोपियों हवाई फायर कर दिया। जिससे गोली लगने से वह घायल हो गया। घटना शाम पांच बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। लहार पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी हैं।
लहार थाना प्रभारी परमानंद शर्मा के मुताबिक ग्राम रहावली उवारी निवासी बंटी पुत्र रामसिया सोनी की लहार में सराफा की दुकान हैं। वे प्रतिदिन की भांति रविवार की शाम को वापस अपने गांव जा रहे थे। तभी श्यामपुर के आगे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक कर बंदूक की दम पर सोने चांदी के गहने एवं नगदी लूट लिए। इस दौरान बदमाशों द्वारा फायर किया गया, जिसके छर्रे से लगने से बंटी घायल हो गया। बंटी सोनी के अनुसार बैग में लाखों रुपए की जेवरात एवं नगदी बताए गए हैं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की पडताल में जुटी है।