भिण्ड, 06 जनवरी। विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू ने स्थानीय विश्राम गृह पर शनिवार को लहार विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और उनके आवेदनों का मौके पर निराकरण किया तथा कुछ आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा।
इस असवसर पर विधायक अम्बरीश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को सुना जाएगा एवं उसकी समस्या का समाधान भी किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि आप लोगों को कहीं भटकाने की आवश्यकता नहीं है, जल्दी आप लोगों की समस्याओं कां निराकरण करेंगे। इस मौके पर बडी संख्या में लोग आवेदन लेकर विधायक के समक्ष पहुंचे और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने गंभीरता से विचार कर समस्याएं सुनीं।