नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श एवं निदान शिविर सात को

भिण्ड, 06 जनवरी। भारत विकास परिषद इकाई भिण्ड, द हार्ड केयर सेंटर ग्वालियर एवं राजरानी सोशल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में सात जनवरी रविवार को नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श एवं निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन कर्ताओं ने बताया कि डॉ. आशीष चौहान के पिताजी की सातवीं पुण्य स्मृति दिवस पर रविवार को नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श एवं निदान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक शहर के अटेर रोड स्थित बडे हनुमान मन्दिर परिसर में किया जाएगा। शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी की जांच चिकित्सक के परामर्श अनुसार नि:शुल्क रहेगी।

गायत्री शक्तिपीठ गोहद की बैठक सात को

भिण्ड। गोहद में संपन्न होने वाले 251 कुण्डीय महायज्ञ के संदर्भ में गायत्री शक्ति पीठ द्वारा बृहद बैठक का आयोजन सात जनवरी को दोपहर 12 बजे गायत्री शक्ति पीठ पर किया जाएगा। जिसमें गोहद जनपद पंचायत के 60 पंचायतों के नागरिक उपस्थित होंगे। यह जानकारी शैलेन्द्र सिंह भदौरिया ने दी है।