एमजेएस कॉलेज में हुआ विद्यार्थी परिषद की इकाई का गठन

आकाश बघेल अध्यक्ष, सृष्टि शर्मा बनीं मंत्री

भिण्ड, 26 दिसम्बर। जिले के अग्रणी एमजेएस कॉलेज भिण्ड में आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सत्र 2023-24 की कॉलेज इकाई का गठन मंगलवार को किया गया। जिसमें आकाश बघेल को अध्यक्ष एवं सृष्टि शर्मा को मंत्री नियुक्त किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यार्थी विस्तारक अभिषेक पाठक एवं जिला संयोजक सूर्या भदौरिया भी उपस्थित रहे।
अभिषेक पाठक ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 1949 से राष्ट्र की पुनर्निर्माण और कॉलेज परिसर में काम करती आई है, कॉलेज परिसर में जब-जब समस्या आती है तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सर्वप्रथम आगे खडे होकर काम करते हैं। परिषद के कार्यकर्ता 24 घण्टे कॉलेज परिसर में काम करने वाले कार्यकर्ता हैं, विद्यार्थी और कॉलेज प्रशासन के बीच एक पल की तरह काम करने का काम परिषद करती है, एमजेएस कॉलेज भिण्ड का सबसे बडा कॉलेज है इसमें विभिन्न प्रकार की समस्याएं हैं, हम सभी को नए सत्र में इन समस्याओं के लिए खडे होकर इनका निराकरण के लिए आगे बढना होगा।
सूर्य भदौरिया ने कहा कि हम सभी को कॉलेज के अंदर ऐसा माहौल बनाना होगा, जिससे विद्यार्थी पढने के लिए आए और रोज कॉलेज लगे। महाविद्यालय उपाध्यक्ष गिरिराज पचौरी, अनुराग गुर्जर, सहमंत्री उपेन्द्र भदौरिया, ऋषि राजावत, आस्था जैन, अनिकेश बघेल, एसएफडी प्रमुख दीप्ति, सह एसएफडी प्रमुख गोलू बघेल, एसएफएस प्रमुख कोमल त्रिपाठी, सह एफएस प्रमुख शालिनी राजावत, भानुप्रताप गौर, कला मंच प्रमुख वर्षा, सह प्रमुख रागिनी शर्मा, सोशल मीडिया प्रमुख अभय श्रीवास्तव, सह सोशल मीडिया प्रमुख पंकज बघेल, क्रीडा प्रमुख कृष्णा श्रीवास्तव, सह प्रमुख विशाल कुशवाहा, महाविद्यालय कार्यकारिणी सदस्य शिवानी राजावत, राहुल सोनी, कुलश्रेष्ठ गर्ग, अंकित शर्मा, भगत बघेल आदि को दायित्व सौंपा गया।