भिण्ड, 23 दिसम्बर। दबोह नगर के संस्कार पब्लिक स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर निरीक्षक परमानंद शर्मा, विशिष्ट अतिथि मण्डी सचिव लहार गुलाब सिंह कौरव, पूर्व शिक्षक एवं समाजसेवी चौ. लालता प्रसाद कौरव, पं. कैलाश नारायण माडया मौजूद रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर बाल मेला का शुभारंभ कराया। जिसमें समस्त छात्र एवं छात्राओं द्वारा तरह तरह के लगभग एक सैकडा पकवानों की दुकानें लगाई गईं एवं कई तरह के प्रोजेक्ट तैयार किए गए, कई तरह की सीनरी बनाई गईं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि परमानंद शर्मा ने कहा कि विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का उत्साह वर्धन एवं उनका मानसिक विकास होता है, विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम जरूर कराना चाहिए। बाल मेले में स्कूल संचालिका सपना गुप्ता, एडवोकेट कुंजबिहारी कौरव बंटी, प्राचार्य आरएन दुवे, रविन्द सिंह कौरव, धीरेन्द सिंह कौरव, जेडी दुवे, सौरभ दुवे, देवेन्द्र चौरसिया, शिवम श्रीवास्तव, शोभा गुप्ता, शिवानी झा, साक्षी गुप्ता, काजल पाराशर, देव पाराशर, अर्जुन सिंह एवं स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।