टेहनगुर और डूंगरपुरा पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभान्वित हुए ग्रामीण
भिण्ड, 22 दिसम्बर। देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के चलते जनकल्याण की दर्जनों योजनाएं संचालित हो रही हैं, जिनका लाभ आम जनता को सीधे मिल रहा है। देश को विकसित और जनकल्याण की यही सोच पीएम मोदी की गारंटी के रूप में जनता को पसंद आ रही है। यह बात शुक्रवार के रोज टेहनुगर और डूंगरपुरा गांव में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कही। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की समस्या सुनी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को भिण्ड विधानसभा की ग्राम पंचायत टेहनगुर एवं डूंगरपुरा में यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा के माध्यम से जहां गांव-गांव में लोगों को सरकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही कई योजनाओं का लाभ भी आमजन को दिया जा रहा है। आयोजित यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए बताया कि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की कल्याण की भावना को लेकर चलने वाली भाजपा और मोदी सरकार द्वारा इसी विचार को लेकर आगे बढ रही है। एक ओर जहां देश को विकसित करते हुए विश्व स्तर पर भारत नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है तो वहीं जमीनी स्तर पर जनता के हितों को लेकर भी लगातार योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
मौके पर दिया जा रहा योजनाओं का लाभ
विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए विधायक कुशवाह ने कहा कि आम जन को शासन की योजनाओं का लाभ सीधे पात्रों तक पहुंचे, इसी लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा के दौरान पात्र व्यक्ति की शिकायत पर अधिकारियों से मौके पर ही उसका निराकरण किया जा रहा है, जिससे उन लोगो में सरकार के प्रति भरोसा बढ रहा है। यात्रा के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से आयुष्मान कार्ड, कर्मकार मण्डल कार्ड, श्रमिक कार्ड, गरीबी रेखा कार्ड सहित अन्य योजनाऐं पात्रता प्राप्त व्यक्ति को जल्द से जल्द देने की बात कही।
योजना से जुडेंगे पात्र हितग्राही
टेहनगुर और डूंगरपुरा गांव पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विधायक कुशवाह ने बताया कि अभी तक शासन की योजनाओं का लाभ मिलने से जो पात्र हितग्राही छूट गए थे, उन्हें अब योजना का लाभ देने के लिए जोडा जाएगा। जिसके लिए पात्रता प्राप्त व्यक्ति को तत्काल मौके पही योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के बाद देश में लगभग एक लाख नए लाभार्थियों ने उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया है और इस यात्रा के दौरान आयुष्मान कार्ड भी दिए जा रहे हैं।
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष पति रामकेश सिंह बघेल, सतेन्द्र खरिका, टेहनगुर सरंपच बृजेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, रंजीत टेहनगुर, प्रदीप सिंह ओझा, प्रशांत सिंह, शिवम सिंह, नीतू पंडित, टुनटुन पंडित, राहुल श्रीवास्तव, विपिन चौहान, नीकेराम यादव, श्याम सिंह राठौर, लऊआ उर्फ धर्मेन्द्र, डरू, रिंकू, डूंगरपुरा, संतोष डूंगरपुरा, मुकेश डूंगरपुरा, शिवराम डूंगरपुरा, महेन्द्र सिंह सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।