भिण्ड, 02 अक्टूबर। अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुरा में दविश देकर किसी मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पार्टी पर आरोपी पक्ष ने हमला कर दिया। बावजूद इसके एक आरोपी दबोच लिया गया।
जानकारी के मुताबिक अटेर थाना प्रभारी संजय इक्का थाने में दर्ज किसी मामले में फरार चल रहे शादीलाल यादव, शिवानी यादव एवं सरोज यादव निवासीगण ग्राम रानीपुरा को गिरफ्तार करने शनिवार की शाम रानीपुरा पहुंचे। पुलिस को देखते ही आरोपीगणों ने पुलिस पार्टी पर बंदूक से फायर कर दिए एवं पत्थर फेंककर मारे, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। बावजूद इसके पुलिस बल ने घेराबंदी कर आरोपी शादीलाल यादव को दबोच लिया और उसके कब्जे से 12 बोर दोनाली बंदूक हाफ बट अवैध, पांच जिंदा कारतूस, एक मिस राउण्ड एवं तीन खाली कारतूस जब्त कर उसे दाखिल हवालात कर दिया। पुलिस ने थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 336, 332, 353, 307, 34 तथा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।