भिण्ड, 02 अक्टूबर। शहर के आर्य नगर निवासी एक किशोर का रास्ता रोककर कुछ लोगों ने शंकर दादा का पता पूछा, जब उसने अनभिज्ञता जाहिर की तो उन लोगों ने एकराय होकर गालियां दी और कट्टे से हवाई फायर कर दिया। बचाव में आने वाले व्यक्ति के सिर पर बट से प्रहार कर दिया।
आर्य नगर निवासी सुयंश पुत्र विवेक त्रिपाठी उम्र 17 साल शुक्रवार की शाम किसी काम से गौरी सरोवर के किनारे स्थित चन्दू की तिवरिया के पास से गुजर रहा था। इसी दरम्यान विवेक यादव निवासी अकोड़ा, ऋषि यादव निवासी ग्राम भटमास पुरा एवं दो अन्य लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया और किसी शंकर दादा का पता पूछने लगे। जानकारी नहीं होने पर जब उसने अनभिज्ञता जाहिर की तो उन लोगों ने एक राय होकर उसे गालियां दीं और कट्टे से हवाई फायर कर दिया। इसी बीच वहां से निकल रहे राहुल शर्मा ने उन लोगों को टोका तो उन्होंने राहुल के सिर में कट्टे के बट से प्रहार कर दिया, जिससे उसको चोट आई। शहर कोतवाली पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 341, 294, 307, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।