कोर्ट मोहर्रिर की समीक्षा बैठक

सागर, 02 अक्टूबर। कोविड-19 संक्रमण काल के बाद सागर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोर्ट मोहर्रिर की समीक्षा बैठक का आयोजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर विक्रम सिंह कुशवाहा की उपस्थिति में किया गया एवं कोर्ट मोहर्रिर को फिंगर प्रिंट के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई।


अभियोजन मीडिया प्रभारी/ एडीपीओ सौरभ डिम्हा ने बताया कि शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम सागर में जिला सागर के न्यायालय में कार्यरत कोर्ट मुहर्रिर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा, एडीपीओ मनोज पटेल, एडीपीओ अमित कुमार जैन, एडीपीओ पारस मित्तल, फिंगर प्रिंट शाखा निरीक्षक श्री मिश्रा, उप निरीक्षक अनिल अहिरवार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के दौरान कोर्ट मोहर्रिर को फिंगर प्रिंट किन प्रकरणों में लिया जाना आवश्यक है और कैसे लिए जाना है, का प्रशिक्षण दिया गया व अन्य प्रपत्रों, आदेशों एवं निर्देशों से अवगत कराया गया।