भिण्ड, 02 अक्टूबर। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भिण्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं उप कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर दावे आपत्ति निराकरण समिति की बैठक अब चार अक्टूबर को दोपहर दो बजे जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में समिति सदस्यों से निर्धारित दिनांक व समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।