भिण्ड, 04 दिसम्बर। जिले के शहर कोतवाली एवं गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत दो विवाहिताओं ने अपने-अपने घरों में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली में पदस्थ जितेन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्मपुरी भिण्ड निवासी रागिनी पत्नी अजयकांत उर्फ कल्लू उम्र 29 साल ने सोमवार की दोपहर में अपने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। वहीं गोरमी थाना पुलिस को गजेन्द्र सिंह पुत्र धीरसिंह भदौरिया उम्र 68 साल निवासी कोट परोसा ने शनिवार की रात्रि में सूचना दी कि उसकी बहू साधना पत्नी अरविन्द सिंह भदौरिया ने घर के कमरे में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिकाओं के शवों को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है।