दुर्घटनाओं महिला, वृद्ध एवं युवक की मौत, तीन लोग घायल

भिण्ड, 04 दिसम्बर। जिले के फूफ, शहर कोतवाली एवं मेहगांव थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में महिला, वृद्ध एवं युवक की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 304ए, 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार फूफ थाना पुलिस को फरियादी अनिल सिंह पुत्र जसवंत सिंह बघेल उम्र 28 साल निवासी ग्राम विजयगढ थाना पावई ने बताया कि रविवार की दोपहर में वह अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.के.6794 पर अपनी मां वैजंती, पत्नी लक्ष्मी व पुत्र जैकी को लेकर मौसा के घर ग्राम रूपपुरा जा रहा था, तभी निबुआ की चौकी पुलिया के पास भिण्ड-इटावा रोड पर आयशर कैंटर क्र. एम.पी.11 टी.0374 के चालक वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दुर्घटना में उसकी पत्नी लक्ष्मी बघेल उम्र 26 साल की मौके पर मौत हो गई तथा फरियादी, उसकी मां एवं पुत्र घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर कोतवाली पुलिस को फरियादी प्रधान पुत्र गरबद आदिवासी उम्र 64 साल निवासी भीमनगर भिण्ड ने बताया कि रविवार की रात्रि में उसका पुत्र कमलबाबू उम्र 18 साल पैदल कहीं जा रहा था, तभी शिवदूत ट्रेवल्स के पास बायपास रोड भिण्ड पर ट्रक क्र. एम.पी.04 जी.ए.9188 के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मेहगांव थाना पुलिस को फरियादी शाहबद्दीन पुत्र निन्ने खान उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम चरथर थाना देहात भिण्ड बताया कि गत 28 अप्रैल को ग्राम गिजुर्रा मोड बैष्णो धर्मशाला के सामने भिण्ड-ग्वालियर रोड पर उसके पिता नन्ने खान को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे वे घायल हो गए थे। उपचार के दौरान गत दिवस उनकी मौत हो गई।