बटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 04 दिसम्बर। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कारेपुरा में घरेलू बटवारे को लेकर गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट दोनों पक्षों की ओर से धारा 294, 323, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रथम पक्ष के फरियादी हरनाम कुशवाह पुत्र शिवचरण उम्र 36 साल निवासी ग्राम कारेपुरा ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात्रि में आरोपी नरेश पुत्र रामभजन कुशवाह ने घरेलू बटवारे को लेकर उसके साथ गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर पैर में दांत से काट लिया। वहीं दूसरे फरियादी नरेश पुत्र रामभजन कुशवाह ने पुलिस को बताया कि आरोपीगण हरनाम पुत्र शिवचरण कुशवाह, रिंकी पत्नी हरनाम कुशवाह उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी है।