राजनीति की व्याख्याता प्रभावती शर्मा पंचतत्व में विलीन

भिण्ड, 30 नवम्बर। अभिभाषक संघ भिण्ड के पूर्व अध्यक्ष जगत नारायण शर्मा की धर्मपत्नी एवं राहुल शर्मा की माताजी पूर्व व्याख्याता प्रभावती शर्मा का बुधवार को उनके ग्वालियर स्थित ओमकारनाथ अपार्टमेंट, सचिन तेंदुलकर मार्ग, सिटी सेंटर में निधन हो गया है। उनकी आयु लगभग 72 वर्ष थी और वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनका अंतिम संस्कार मुरार स्थित मुक्तिधाम में किया गया, मुखाग्नि पति जगतनारायण शर्मा ने दी। उनकी अंतिम यात्रा में राजनेता, अधिकारीगण, समाजसेवी एवं गणमान्य जन शामिल हुए।
राजनीति की व्याख्याता रहीं प्रभावती शर्मा भिण्ड शहर में किसी परिचय का मोहताज नहीं है, उन्होंने बालिकओं की उच्च शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वे जनता कन्या उमावि भिण्ड में कई सालों तक अध्यापिका के रूप में अपनी सेवाएं देती रहीं। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं के उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहित किया। उनकी धार्मिक गतिविधियों में भी हमेशा रुचि रही।