दो युवतियों एवं एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मर्ग कायम

भिण्ड, 29 नवम्बर। जिले के देहात एवं गोरमी थाना क्षेत्र में दो युवतियों एवं लहार थाना क्षेत्र में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस को अरविन्द पुत्र मदन सिंह जाटव उम्र 31 साल निवासी ग्राम मिश्रन का पुरा ने मंगलवार की दोपहर में पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी मनीषा जाटव उम्र 30 साल ने घर के कमरे में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं गोरमी थाना पुलिस को रंजीत पुत्र ओमप्रकाश सिंह नरवरिया उम्र 34 साल निवासी ग्राम कृपे का पुरा ने सूचना दी कि उसकी भतीजी मोहिनी पुत्री रघुराज सिंह नरवरिया उम्र 18 साल ने घर के कमरे में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। उधर लहार थाना पुलिस को रिंकू पुत्र मेघराज यादव निवासी ग्राम रोहानी सींगपुरा सूचना दी कि उसके भाई रविन्द्र यादव उम्र 24 साल ने मुन्नासिंह यादव के खेत में बबूल के पेड पर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवतियों एवं युवक के शवों को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।