महिला के गले से सोने की जंजीर चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड, 29 नवम्बर। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत दंदरौआ धाम परिसर में अज्ञात चोर महिला के गले से 60 हजार रुपए कीमती सोने की जंजीर चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया मालती देवी पत्नी राजकुमार यादव उम्र 50 साल निवासी वार्ड क्र.नौ आनंद टाकीज के पास दतिया ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह दंदरौआ धाम में चल रही शिव महापुराण की कथा सुनने आई थी, तभी मन्दिर परिसर में बाबा की गद्दी के सामने से किसी अज्ञात चोर ने उसके गले से सोने की जंजीर चुरा ली, चोरी गई जंजीर की कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है।