भाजपा कार्यकर्ताओं ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को किया नमन

भिण्ड, 26 नवम्बर। मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमले की 15वीं बरसी के अवसर पर हमले में शहीद हुए जवानों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर एवं मोमबत्ती जलाकर याद करते हुए नमन किया।
इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि मुंबई के हृदय विदारक 26/11 आतंकी हमले में शहीद हमारे वीर जवानों, पुलिस कर्मियों व नागरिकों को भावपूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश उन सुरक्षा कर्मियों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा, जिन्होंने कर्तव्य का पालन करते हुए अपनी जान दे दी और आज हम सब देशवासी इस अवसर पर आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता के लिए संकल्पित हों। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष अमित जैन, उपाध्यक्ष बच्चा सिंह एवं प्रशांत सोनी, जिला सह कार्यालय मंत्री रोहित शाक्य, जिला सोशल मीडिया प्रभारी शेखर खटीक, युवामोर्चा जिला सह कोषाध्यक्ष सौरभ जैन, राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन युवा प्रदेश अध्यक्ष शुभम पचौरी, राहुल गुर्जर, सर्वेश भारद्वाज, आदित्य तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।