एसएमएचओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुहीसर का किया निरीक्षण

अनुपस्थित मिले स्वास्थ्य अमले को थमाए नोटिस

भिण्ड, 30 सितम्बर। जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं के सुचारू क्रियान्वयन एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान को दृष्टिगत रखते हुए इन दिनों मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा द्वारा पूरे जिले में सतत् औचक निरीक्षण किया जा रहा है। एवं स्वास्थ्य संस्थाओं पर व्यवस्थाओं पर सूक्ष्म निगरानी रखी जा रही है। गुरुवार को विकास खण्ड गोहद के भ्रमण के दोरान डॉ. मिश्रा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया, जिसमें वहां पर पदस्थ अमला अनुपस्थित पाया गया एवं स्वास्थ्य संस्था साफ-सफाई जैसे कई बिंदुओं का निरीक्षण किया।
पीएचसी गुहीसर में पदस्थ डॉ. हेेमंत सिंह, चिकित्सा अधिकारी, डॉ. रेखा कोरी, चिकित्सा अधिकारी, अजय पालिया, फार्मासिस्ट, मुरारीलाल यादव, ड्रेसर, अरुण कुमार गुर्जर, वार्डवाय एवं नीतू कौशल, लैब टेक्नीशियन अनुपस्थित पाए गए। जिस पर डॉ. मिश्रा ने कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए एक दिवस का वेतन राजसात करने की कार्रवाई करके इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, यदि जबाव संतोषजनक नहीं पाया गया तो इन सभी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। डॉ. अजीत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे द्वारा पूरे जिले में मेरे निरीक्षण का उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं का सुचारू क्रियान्वयन है एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे कोविड-19 महाअभियान एवं ग्रामीणजन को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाऐं मेरा लक्ष्य है। गुरुवार को मैंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गंहीसर में निरीक्षण किया। इस दौरान वहां के ग्रामीणजनों द्वारा असुविधाओं से अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से संपूर्ण जिले में औचक निरीक्षण किए जाते रहेंगे।