कै. माधव महाराज की दिखाई राह ही हमारा कर्तव्य : डॉ. रमेश दुबे

निराश्रित भवन में श्रृद्धासुमन अर्पित कर बुजुर्गों को किए फल एवं मिठाई वितरण

भिण्ड, 30 सितम्बर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री कै. माधवराव सिंधिया की 20वीं पुण्यतिथि पर सिंधिया परिवार से वर्षों से पारवारिक तौर पर जुड़े भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे ने अपने सभी साथियों के साथ बाईपास रोड स्थित निराश्रित भवन पर पहुंचकर कैलाशवासी महाराज के चित्र पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर वृद्धजनों को फल एवं मिठाई वितरित किए।
इस अवसर पर डॉ. दुबे ने कहा कि स्व. माधवराव सिंधिया एक विशाल हृदय के स्वामी थे, उनकी सरल हृदयता की दुनियां कायल थी, ऐसे अनेक उदाहरण रहे जब उन्होंने अपने चाहने वालों को स्पष्ट प्रेम एवं अपनत्व प्रदर्शित किया, वो एक बहुत बड़ी रियासत के महाराज थे, लेकिन उनके महाराज होने की वजह से नहीं बल्कि उनकी विशाल सहृदयता के कारण कैलाशवासी बड़े महाराज को हम सभी महाराज कहते थे। वो आज भी ये अहसास कराते हैं कि वो कहीं न कहीं आज भी हमारे बीच प्रेरणा बनकर विद्यमान हैं। उनके दिखाए रास्ते पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रृद्धांजलि देना है।
डॉ. दुबे ने कहा कि कैलाशवासी बड़े महाराज ने कभी भी भिण्ड से कोई चुनाव नहीं लड़ा, किन्तु उन्होंने भिण्ड के लिए अपना अपनत्व हर क्षण अहसास कराया, मसलन नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, राजीव गांधी स्टेडियम, टीवी रिले केन्द्र, बड़ी रेलवे लाइन और भी न जाने कितनी ही सौगातें उन्होंने सहर्ष स्वीकृत कराई, आज जब भी उनका चेहरा नजरों के सामने आता है तो उनके साथ बिताए पल ऐसे साक्षात से हो जाते हैं कि भावुकता प्रकट हो ही जाती है। डॉ. दुबे ने कहा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम सदैव उनको अपने हृदय में सदैव जिंदा रखेंगे और उनके जनसेवा के कार्य को आखिरी सांस तक पूरा करते रहेंगे।
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू एवं अमित जैन, सुनील दुबे, रामदास सोनी एडवोकेट, शिवप्रताप सिंह, संतोष शर्मा, डॉ. तरुण शर्मा, विकाश शर्मा, राधामोहन चौबे, कुलदीप सिंह, दिलीप बोहरे, राहुल भारद्वाज, मनोज श्रीवास, लटूरी शर्मा, हरिकिशन चौधरी, शिवदत्त कटारे, शकील मंसूरी, श्याम दैपुरिया, सिद्धार्थ जैन, भूरे गुबरेले, सुभाष दुबे, भीम खटीक, जयसिंह भदौरिया, सुनील शर्मा, सोनू भदौरिया, लवकुश, गिरधर गोपाल, अतुल जाटव, डालसिंह, कम्मबोद सिंह, जीतू, छोटू कांकर, अनिल दुबे, रामसनेही, राजेन्द्र रावत, बुद्धि तोमर, साधु सिंह, हरदयाल, सोमवती, सरोजदेवी, मुन्नीदेवी, बिटोली देवी, श्यामू, पूरन, सतीश सिंह कुशवाह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।