राज्य स्तर की चैंपियनशिप की दौड़ में दोनों ने जीते गोल्ड
भिण्ड, 30 सितम्बर। लक्ष्मीबाई फिजिकल कॉलेज ग्वालियर में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप की दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें ग्वालियर-चंबल संभाग के शासकीय स्कूल के अच्छी परफॉर्मेंस वाले चुनिंदा बच्चों को दौड़ लगाने का मौका मिला। जिसमें जिले के फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम भोनपुरा निवासी अवधेश सिंह भदोरिया के दो जुड़वा बेटों ने दौड़ में भाग लेकर गोल्ड हासिल किए।
अवधेश सिंह भदौरिया के 14 वर्षीय दोनों बेटे शासकीय विद्यालय भोनपुरा के दसवीं के छात्र हैं। इन्होंने विद्यालय की तरफ से ग्वालियर में होने वाली राज्य स्तरीय चैंपियनशिप दौड़ में हिस्सा लिया था। जिसमें अंबुज सिंह भदोरिया ने 400 मीटर की दौड़ 54.23 सेकंड में एवं अनुज सिंह भदौरया ने 600 मीटर की दौड़ 1.23 सेकंड में पूरी कर गोल्ड हासिल किए। वहीं दोनों भाइयों की दौड़ को देखकर कमेटी की तरफ से उनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर कर दिया गया है। जिसको लेकर इनके माता-पिता के साथ परिवार के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई एवं गांव के युवाओं में खेल के प्रति जागृत होकर एक उत्साह नजर आ रहा है।