शा. सीएम राइज उमावि अमायन में मोटिवेशन कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 24 नवम्बर। हम लोगों ने चन्द्रयान अभियान की असफलता के बाद कैसे सफलता प्राप्त करने के लिए प्राणपण से मेहनत की और चंद दिनों की मेहनत से सफलता का इतिहास रचा। यह बात चन्द्रयान अभियान में मुख्य भूमिका निभाने वाले वैज्ञानिक आर्यप्रताप सिंह ने शा. सीएम राइज उमावि अमायन में छात्रों के लिए मोटिवेशन कार्यक्रम सत्र के दौरान कही। कार्यक्रम का संचालन यदुवीर सिंह ने किया।
उन्होंने कहा कि असफलता से निराशा के भाव को हावी न होने दें, बल्कि उससे सबक लेकर दुगने उत्साह से पूरी ताकत से अपने कार्य में लग जाना है। सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अवधेश प्रताप सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को पूरी मेहनत एवं लगन से अध्ययन करने का आग्रह किया। परीक्षा को देखते हुए हमें अपनी तैयारी में लग जाना चाहिए, पिछले वर्ष मध्य प्रदेश की टॉपटेन सूची में एक छात्र आया था। इस बार यह संख्या पांच तक जानी चाहिए।
इस मौके पर प्राचार्य टीकम सिंह कुशवाह ने कहा कि कोई भी असफलता यह सिद्ध करती है कि सफलता का प्रयास पूरे मन से नहीं किया गया, हमें परीक्षा में या जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिए पूरी ताकत के साथ लक्ष्य निर्धारित कर प्रयास करना चाहिए, इससे सफलता निश्चित मिलती है। उन्होनें छात्रों से कहा कि इस बार बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रहीं हैं, कुछ समय चुनाव ड्यूटी में खराब हो गया, इसलिए कम समय में पूरा पाठ्यक्रम छात्रों का अतिरिक्त कक्षा लगाकर कराएंगें, आप लोगों को भी मन लगाकर पूरी मेहनत करके परीक्षा में उच्च परिणाम प्राप्त करना है।