प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य करा रहे हैं कथा का रसपान
भिण्ड, 24 नवम्बर। जिले के प्रसिद्ध जामना वाले हनुमानजी सरकार पर संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं विष्णु महायज्ञ का आयोजन शुक्रवार को कलश यात्रा एवं श्रीगणेश पूजन के साथ आरंभ हो गया। कलश यात्रा में दंदरौआ धाम के महंत महामण्डलेश्वर रामदास महाराज भी सम्मिलित हुए।
कथा का वाचन गौरी गोपाल आश्रम, श्रीधाम वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुद्ध आचार्य महाराज कर रहे हैं। कथा का समय दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक रखा गया है। कथा का समापन 30 नवंबर गुरुवार को होगा। हवन पूर्णाहुति एवं भण्डारा एक दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 29 को
भिण्ड। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह से प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्भधारण एवं प्रसवपूर्व निदान-तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम (पीसी-पीएनडीटी एक्ट) के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन 29 नवंबर को दोपहर दो बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभाकक्ष भिण्ड में किया जाएगा। बैठक से संबंधित समिति सदस्यों को निर्धारित दिनांक व समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।