दंदरौआ धाम में पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा 28 से

धाम परिसर में की जा रही सभी आवश्यक तैयारियां, बन रही है विशाल पण्डाल

भिण्ड, 22 नवम्बर। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले जिले के धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में कथा करने जा रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रदीप मिश्रा दंदरौआ धाम में शिव महापुराण की कथा करेंगे। पं. प्रदीप मिश्रा के आगमन और कथा की तैयारियां दंदरौआ धाम में शुरू हो चुकी हैं। वहीं कथा आयोजन और श्रृद्धालुओं के बैठने के लिए तीन विशाल पण्डाल तैयार किए जा रहे हैं। यह आयोजन गुरू महाराज पुरुषोत्तम दासजी महंत बाबा की पुण्य स्मृति में उनका 27वां वार्षिक महोत्सव के अवसर पर किया जा रहा है।

दंदरौआ धाम के महंत महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने बुधवार को मन्दिर परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि दंदरौआ धाम में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन 28 नवंबर से आरंभ होगा और समापन दो दिसंबर को होगा। कलश यात्रा का आयोजन 27 नवंबर को सुबह 10 बजे से होगा। कथा का समय दिन में एक बजे से चार बजे तक रहेगा। यज्ञाचार्य पं. रामस्वरूप शास्त्री पारसेन वाले होंगे, व्यवस्थापक राधिकादास महाराज होंगे। कथा वाचक 27 नवंबर को दंदरौआ धाम पहुंच जाएंगे और यहां वे महंत महामण्डलेश्वर रामदास महाराज के जन्मोत्सव में शामिल होंगे। कथा स्थल पर करीब पांच लाख श्रृद्धालुओं के लिए तीन विशाल पण्डाल तैयार किए जा रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा की जाने वाली शिव महापुराण कथा को सुनने के लिए देशभर से करीब पांच लाख श्रृद्धालुओं के आने की संभावना है। उनके बैठने के लिए तीन विशाल पण्डाल तैयार किए जा रहे हैं। तीनों पण्डालों की कुल चौडाई 350 फीट और लंबाई 600 फीट रहेगी। इसके अलावा कथा में देश से साधु-संत और वीआईपी शामिल होंगे। उनके रुकने के लिए 50 अस्थाई आवास और ग्रामीण इलाकों अनाउंसमेंट में कराया गया है।
मन्दिर प्रवक्ता जलज त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा कही जाने वाली शिव महापुराण कथा को सुनने के लिए बडी संख्या में श्रृद्धालु आएंगे। उन्होंने बताया कि वाहन खडे करने के लिए वीआईपी सहित कुल चार पार्किंग तैयार की जाएंगी। वीआईपी वाहन पार्किंग कथा पण्डाल से 100 मीटर दूर बनेगी। वहीं आम लोगों के लिए दो पार्किंग मडरोली मोड पर और दो पार्किंग हेलीपैड के पास बनाई जा रही है।

कलेक्टर-एसपी ने बैठक के बाद कथा स्थल का किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने बुधवार को दंदरौआ धाम पहुंचकर कथा स्थल का निरीक्षण किया और धाम परिसर में की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से भी चर्चा की। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि कथा सुनने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस संबंध में मन्दिर प्रबंधन से भी निरंतर चर्चा की जा रही है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को भी इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने बताया कि कथा स्थल पर भीड को नियंत्रित करने से लेकर पार्किंग सहित सभी सभी माकूल व्यवस्थाएं की जाएंगी। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम मेहगांव विकास कुमार सिंह, एसडीएम गोहद अंकुर गुप्ता, एसडीओपी मेहगांव दीपक सिंह तोमर, एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के अलावा अन्य अधिकारी तथा रामबरन पुजारी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, किशन मुद्गल, रामहरी शर्मा एडवोकेट, नरसी दद्दा भी मौजूद रहे।