भिण्ड जिले के 1476 मतदान केन्द्रों पर हुआ मतदान

पोलिंगों पर रही कडी सुरक्षा, अधिकारियों ने की मॉनीटरिंग

भिण्ड, 17 नवम्बर। मप्र विधानसभा के निर्वाचन के तहत शुक्रवार को सुबह सात बजे से जिले के अटेर, भिण्ड, लहार, मेहगांव एवं गोहद विधानसभ क्षेत्र के 1476 मतदान केन्द्रों पर मतदान आरंभ हुआ। एक-दो घटनाओं को नजरअंदाज करें तो मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान के दौरान मेहगांव के एक मतदान केन्द्र पर भाजपा प्रत्याशी के साथ मारपीट एवं पथराव की खबर है। वहीं जिले के एक-दो मतदान केन्द्रों पर फायरिंग होना भी बताई गई है। जिले में दो स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा अपनी मांगों को लेकर मतदान का वहिष्कार भी किया गया लेकिन अधिकारियों की समझाइश और आश्वासन के बाद देरी से मतदान आरंभ हो गया।


निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनावी कार्यक्रम के तहत 17 नवंबर शुक्रवार को जिले में विधानसभा चुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन की देख-रेख में जिलेभर में बनाए गए 1476 मतदान केन्द्रों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान संपन्न कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 5.30 बजे से अभ्यर्थी या उसके अधिकृत एजेंट की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इसके बाद सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया आरंभ कराई गई। दिन में कई मतदान केन्द्रों पर शांति से एक-एक कर मतदाता आते गए और मतदान करते रहे। कहीं-कहीं मतदान केन्द्रों पर लम्बी-लम्बी कतारें भी देखने को मिली।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले के 1243 मतदान केन्द्रों पर वैबकास्टिंग की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही 178 सेक्टर अधिकारी एवं 178 थाना मोबाइल दल गठित किए गए। जिसमें 10 मतदान केन्द्रों पर एक सेक्टर अधिकारी और एक थाना मोबाईल शामिल रहा। जिले में 29 दल सीएपीएफ बल के तैनात रहे। जिले में 1476 मतदान केन्द्रों पर कर्मचारी लगाए गए। इसके साथ ही पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सीएपीएफ का बल तैनात रहा। अधिकारियों द्वारा मतदान प्रक्रिया की बराबर मॉनीटरिंग की गई और पांचों विधानसभा क्षेत्रों की सीमाएं सील रहीं। बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहा। साथ ही माईक्रो ऑब्जर्वर द्वारा प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी गई। इसके अलावा पुलिस की 178 मोबाइल टीम, सेक्टर अधिकारी की टीम लगातार मतदान केन्द्रों पर भ्रमण करती रही। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 15 से 20 मिनिट के अंदर यह अधिकारी मतदान दलों से सतत संपर्क में रहे। वहीं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने लहार विधानसभा के रौन में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिले के सभी विधानसभाओं में 63.14 प्रतिशत हुआ मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को भिण्ड जिले की सभी पांच विधानसभा क्षेत्र अटेर, भिण्ड, लहार, मेहगांव एवं गोहद अजा के 1476 मतदान केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में 63.92 प्रतिशत पुरुष एवं 62.22 प्रतिशत महिलाओं नेे अपने मत का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि जिले के विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर में 63.33 प्रतिशत, 10-भिण्ड में 58.34 प्रतिशत, 11-लहार में 67.48 प्रतिशत, 12-मेहगांव में 65.05 प्रतिशत एवं 13-गोहद अजा में 61.50 प्रतिशत मतदान। इस प्रकार कुल 63.14 प्रतिशत मतदान हुआ।
बाखौली गांव में मतदान का वहिष्कार, आश्वासन के बाद देरी से शुरू हुआ मतदान
गोहद विधानसभा क्षेत्र के मौ कस्बा इलाके में नसरौली ग्राम पंचायत के बाखौली गांव के मतदाताओं द्वारा मतदान का वहिष्कार की खबर प्रकाश में आई और यह बात प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंची तो एसडीएम गोहद, जनपद सीईओ, तहसीलदार, पटवारी आदि मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को उनकी समस्या का एक माह में निराकरण करने का आश्वासन देकर मतदान शुरू कराया। बताया गया है कि ग्राम बाखौली के किसानों के पास कृषि पुस्तिका तो हैं लेकिन वेव साइट पर किसानों के नाम की जगह शासकीय दर्शाया गया है। सरकारी भूमि, गौचर भूमि और रास्ते तक किसी के नाम चढा दिए गए हैं। किसी किसान का नंबर कहीं है, लेकिन साइट पर कहीं अन्य स्थान पर दर्ज होना बताया जा रहा है।
दबोह में 80 वर्षीय भूरी को परिजन बाइक पर बिठकार पहुंचे मतदान केन्द्र

लहार विधानसभा अंतर्गत दबोह क्षेत्र के ग्राम बीसनपुरा केन्द्र पर एक 80 वर्षीय महिला मतदात भूरी को उसके परिजन मोटर साइकिल पर बैठाकर वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचे। जबकि चुनाव अधिकारी द्वारा 80 साल के बद्धजनों के लिए घर पर ही मतादान करने के लिए बीएलओ की व्यवस्था की थी।