100 से अधिक मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान व्यवस्था का लिया जायजा
भिण्ड, 17 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक असित यादव ने सुबह छह बजे से ही मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने 100 मतदान केन्द्रों से अधिक पर पहुंचकर मतदान में लगे अमले को निर्देश देते रहे और मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस पर कडी नजर बनाए रखी। 1243 केन्द्रों पर वेव-कास्टिंग के द्वारा नजर रखी गई, इसका परिणाम यह हुआ कि जिले में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न होकर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
इसीप्रकार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी भी मतदान केन्द्रों का जायजा लेने के लिए सुबह से ही निकल पडे, मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदाताओं को मतदान के दौरान परेशानी न हो व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। कलेक्टर ने भिण्ड, अटेर और लहार विधानसभा के संवेदन शील और क्रिटकल मतदान प्रक्रिया और सु रक्षा व्ययवथा का भी जायजा लिया। जिले की सभी 1476 मतदान केन्द्रों पर शंातिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। सभी केन्द्रों पर व्यवस्थित निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ चुनाव पूर्ण हुआ है।
पुलिस अधीक्षक असित यादव भी सुबह से लहार पहुंचे और प्रत्यासियों से भी चर्चा की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक ने लहार की सुरक्षा व्यवस्था को तीन दिन से सम्हाला हुआ था। लहार के सभी क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी राजकुमार खत्री ने मेहगांव, अटेर, भिण्ड के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और कंट्रोल रूम से लगातार निगाह रखी। वेबकास्टिंग के माध्यम से 1243 मतदान केन्द्रों के सीधा प्रसारण पर भी निगाह रखी गई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक असित यादव ने विधानसभा के सभी प्रत्यासियों को भी शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
मतदान दलों द्वारा शाम सात बजे से ईव्हीएम जमा करने की वापसी शुरू
मतदान पूर्ण होने के साथ ही शाम सात बजे पहला दल वापस आईटीआई पहुंचा और ईव्हीएम जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया है। सबसे पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट की दी गई रिजर्व मशीनों को गोदाम में रखने की अलग व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त मतदान में प्रयुक्त हुई ईव्हीएम मशीनों को विधानसभा वार स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है।